देहरादून: खेल एवं वन मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा विधानसभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत बंजारावाला ग्राम सभा में माॅ नन्दा देवी एन्क्लेव सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण का लोकार्पण किया गया।
मा0 मंत्री उन्होने कहा कि बंजारावाला क्षेत्र को व्यवस्थित व विकसित बनाना उनकी प्राथमिकता में है, जिसके लिए वे तत्पर हैं।
उन्होने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करावाई जायेगी तथा क्षेत्रवासयिसों से अपेक्षा की कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हे अवगत कराये ताकि समस्या का समाधान करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा सकें। उन्होने कहा कि सरकार क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु हरसम्भव प्रयासरत है तथा सरकार की मंशा प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाने की है।
इसके पश्चात मा0 मंत्री ने पैवेलियन ग्राउण्ड में डी.ई.एन (देहरादून डिजिटल सिग्नल सर्विसेस प्रा0 लि0) के तत्वाधान में आयोजित महावीर चक्र विजेता जसवंत गोरला रावत मैमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टुर्नामेंट 2015 का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि इस तरह के टुर्नामेंट के आयोजन से एक स्वस्थ व बेहतर परम्परा की शुरूआत होती है तथा समाज में शहीद जसवंत सिंह रावत सरीके नौजवानों से राष्ट्र के युवाओं को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर टुर्नामेंट के संचालनकर्ता दिनेश शर्मा ने अवगत कराया कि शहीद जसंवत सिंह रावत ने 1962 के भारत-चाईना युद्ध में त्वांग (अरूणाचल प्रदेश) क्षेत्र में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 72 घण्टे तक चीन की सेना को अकेले प्रोक्सीवार (छद्म युद्ध) से रोके रखा तथा बाद में चीन की सेना द्वारा इस महान सपुत का काटा हुआ सर भारत को सम्मान सहित वापस करते हुए प्रशंसा की थी। उन्होने कहा कि इस शहीद के सम्मान में आज भी उन्हे एक जीवित जवान की तरह सम्मानित किया जाता है तथा एक जीवित सैनिक की तरह हर सुविधाएं उन्हे मुहैया कराई जाती है। उन्होने कहा कि उन्ही के स्मरण में यह टुर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिसमें 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।