देहरादून: मा0 वन एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत निकट पोस्ट आफिस चन्द्रबनी खालसा में 129.6 लाख के गली न0 5 व आन्तरिक सड़क मार्गो के कार्यो का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री ने प्राईमरी स्कूल प्रांगण टी स्टेट बारात घर बंजारावाला में जल संस्थान द्वारा बिछाई जा रही पेयजल योजना के तहत 20 किमी पाइप लाइन के कार्यो का शिलान्यास किया।मा0 मंत्री ने कार्यदायी संस्था लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरे किये जाय तथा सड़के आस-पास जल निकासी के मार्ग भी दुरस्त किये जाय। ग्राम सभा बंजारावाला टी स्टेट की समस्त जनता ने मा0 मंत्री का उनके क्षेत्र में ट्यूबेल ओवर हैंड टैंक एवं पाईप लाइन लगवाने के लिए राज्य सरकार एवं मा0 मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि इस पेयजल लाइन के निर्माण से क्षेत्र की जनता को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी तथा इस योजना से दुर्गा मन्दिर मार्ग, श्रीदेव सुमन मार्ग, वीर गब्बर सिंह मार्ग, भागीरथी पुरम, नई बस्ती, नागेन्द्र सकलानी मार्ग, शिवपुरी, मैक्स स्कूल रोड, बंजारावाला कारगी रोड, देव रेजीडेंसी, कुआंवाली गली, वार्ड न0 1 तथ बंजारावाला आदि की लगभग 11500 की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होने क्षेत्रवासयिसों से अपेक्षा की क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर उन्हे अवगत कराये ताकि समस्या का समाधान करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा सकें। उन्होने कहा कि सरकार क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु हरसम्भव प्रयासरत है तथा सरकार की मंशा प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक विकास पंहुचाने की है साथ ही निवेदन किया कि वे घरों से निकला कूड़ ईधर-उधर न डालकर एक निश्चित स्थान पर डालें जिससे उसकी साफ-सफाई हो सके। उन्होने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र में सभी सुविधाएं मुहैया कराने की है तथा क्षेत्र को व्यवस्थित करने की है।