देहरादून: कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बंजारावाला में मा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत
71.10 लाख रू. की लागत से स्वीकृत अभावग्रस्त क्षेत्र में पाईप लाईन निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मा मंत्री ने जनता को सम्बोध्रित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जो पेयजल की समस्या थी उसका जल्द ही निराकरण होगा जिससे इस पाईप लाईन से क्षेत्र के 2500 लोग लाभाविन्त होगे तथा इस पाईप लाईन की लम्बाई 3650 मीटर है। जिसके लिए 71.10 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है तथा प्रथम चरण के पाईप लाईन के कार्य हेतु 15.40 लाख रू. दिये गये है जिससे 2120 मीटर का कार्य किया जायेगा तथा प्रथम चरम में पोस्ट आॅफिस रोड, में 520 मीटर, असवाल टैण्ट हाउस एवं लक्ष्य एन्क्लेव में 1200 मीटर व आजाद विहार में 400 मीटर पाईप लाईन का कार्य किया जाना है। उन्होने अधिशससी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देश दिये कि वे कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य समय अवधि में पूरा किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ तुरन्त प्राप्त हो सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने मा. मंत्री को अवगत कराया कि क्षेत्र में आने जाने हेतु सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्रीय जनता को आवागमन में परेशानी का समाना करना पड रहा है तथा उन्होने मा. मंत्री से क्षेत्र में बस/टाटा मैजीक, ई रिक्शा आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। जिस पर मा. मंत्री द्वारा इस पर शीघ्र ही कोई न कोई व्यवस्था करने की बात की।