देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बंजारावाला टी.एच.डी.सी कालोनी के पास वन एवं वन्यजीव ,खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा 4 करोड़ 77 लाख 74 हजार लागत वाली बंजारावाला नलकूप ट्यूबेल निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग थी। उन्होने कहा कि इस योजना से वीर गब्बर सिंह मार्ग, श्रीदेव सुमन मार्ग, वीर चन्द्रसिंह गढवाली मार्ग, भागीरथीपुरम, बंजारावाला दुर्गामन्दिर मार्ग, नई बस्ती बंजारावाला, मैक्स स्कूल रोड, शिवपुरी, कारगी बंजारावाला रोड, देव रेजीडेन्सी कालोनी, कुआं वाली गली आदि क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होने कहा कि इस योजना के निर्माण से भविष्य में भी लगभग 40 हजार लोगों को पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। उन्होने बताया कि 20 किलोमीटर की लम्बाई वाली इस योजना के निर्माण में क्षेत्र की महिलाओं का विशेष योगदान है जिनके अथक प्रयासों से ही इस योजना को मूर्त रूप दिया गया है।
उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करना है, जिसमें बिजली, पानी सड़क पहली प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य विधानसभा धर्मपुर को एक माॅडल विधानसभा बनाने का हेतु के सहयोग एवं प्रेम की आवश्यकता है। उन्होने यह भी कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा बारात घर निर्माण के लिए धन की व्यवस्था की जायेगी, जिसके लिए उन्हे अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। उन्होने यह कहा कि उनकी मंशा क्षेत्र का विकास है इसमें सभी को अपना योगदान देना आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड को हराभरा प्रदेश बनाना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हमारा पेड़ हमारा धन योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक पेड़ हेतु 300 से 400 रू0 तक की धनराशि दी जायेगी। इस योजना से पहाड़ों से हो रहे पलायन का रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है, एवं बंजर भूमि पर वृक्षारोपण कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जायेगें।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्ध जल संस्थान एस.के गुप्ता, महाप्रबन्धक एस.के शर्मा, अधिशासी अभियन्ता डी.पी पोखरियाल, सहायक अभियन्ता विनोद रमोला, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान घनी माला, प्रधान सेवला कला खुर्द्ध हरी प्रसाद भट्ट, प्रधान चन्द्रबनी खालसा राजेश उनियाल, उप प्रधान प्रकाश डंगवाल, लेखराज अग्रवाल, सुभाष चैहान , टी.एच.डी.सी कालोनी समिति के सदस्य विजेन्द्र पंवार, कवि पंवार, किशन थापा, रंजना चैहान सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
