मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुर्राना और सानया मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई हो को देखने लिए फैंस अभी भी टिकट खरीद रहे हैं। फिल्म के रिलीज के रिलीज के दो हफ्ते बाद भी देखने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। इस वक्त बधाई हो सिनेमाघरों में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। मीडिया क्लास फैमिली और कॉमेडी से भरी इस फिल्म ने कल 2.60 करोड़ की धमाकेदार कमाई की और अब तक 86.85 करोड़ की कुल कमाई कर चुकी है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 90 करोड़ का आकंडा पार कर लिया है।
इस शुक्रवार कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई जिसका सीधा फायदा बधाई हो को पहुंचा। अगर फिल्म इसी स्पीड से कमाती रही तो जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगी। फिल्म ने इस हफ्ते शुक्रवार को 3.40 करोड़, शनि-6.60 करोड़, रवि-8.15 करोड़.सोम-2.60 करोड़ की कमायी की और फिल्म की कुल कमायी होती है 86.85 करोड़ रुपये। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। अब देखना ये होगा की फिल्म अगले हफ्ते भी यही रफ्तार बरकरार रखी है या नहीं क्योंकि अगले फिल्मी नवंबर को मचऑवेटिड फिल्म ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान रिलीज होने वाली है।
बधाई हो एक फुल मीडिल क्लास ड्रामा फिल्म है जिसमें अपनी शादी के सपने संजो रहा नकुल को ये पता चलता है कि मेरी शादी करने की उम्र माता-पिता का रोमांस चालू है और वो गर्भवती हो गयी हैं। आस-पड़ोस हर मोहल्ले का इंसान आकर उनको बधाई देता और मजाक बनाता है। फिल्म में नकुल का रोल आयुष्मान खुर्राना ने किया है जबकि मां का किरदार नीना गुप्ता ने निभाया हैं। वहीं फिल्म में सानया मल्होत्रा ने नकुल की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है। फिल्म वाकई यूनिक और काफी हटके है तभी लोग फिल्म को देखना पसंद कर रहे हैं।