14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सिने अभिनेत्री सुश्री विद्या बालन समाजवादी पेंशन योजना की ब्राण्ड एम्बेसडर बनीं

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भविष्य में प्रदेश की शत-प्रतिशत पात्र गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना ने बड़े पैमाने पर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने और उनकी मदद करने का काम किया है तथा देश का कोई भी प्रदेश इतनी बड़ी संख्या में इस प्रकार की योजना का लाभ गरीब परिवारों को नहीं दे रहा है। उन्होंने यह घोषणा भी कि अब प्रत्येक माह समाजवादी पेंशन योजना की धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे पहुंचेगी।

मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर सुप्रसिद्ध सिने अभिनेत्री सुश्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाए जाने के मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सुश्री विद्या बालन द्वारा ब्राण्ड एम्बेसडर बनने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से उनके जुड़ने पर यह योजना पूरे प्रदेश और खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में और भी लोकप्रिय होगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की गरीब महिलाओं को आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने के लिए समाजवादी पेंशन योजना सक्रिय सहयोग प्रदान कर रही है। इससे महिलाओं के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों खासतौर से बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर में सुधार आया है। उन्होंने योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत प्रदेश के 55 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना में महिला मुखिया को प्राथमिकता दी गयी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, खुशहाल और स्वावलम्बी महिलाओं से ही प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को लोहिया ग्रामीण आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में आवास उपलब्ध कराए गए हैं। निःशुल्क लैपटाॅप वितरण, कन्या विद्या धन योजना, ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस तथा ‘1090’ वीमेन पावर लाइन जैसी योजनाएं छात्राओं व महिलाओं की भरपूर सहायता कर रही हैं।
समाजवादी पेंशन योजना की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों पर आधारित यह देश की सबसे बड़ी एवं अनोखी सामाजिक सुरक्षा योजना है। योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से पेशन राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाती है। इस योजना से एक बार फिर गरीबों, असहायों और वंचितों के प्रति समाजवादी सरकार की प्रतिबद्धता सिद्ध होती है। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पेंशन योजना प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुधारों में तेजी लाएगी और प्रदेश की महिलाएं इस योजना का लाभ उठाते हुए पारिवारिक स्तर मंे सुधार के लिए सक्रिय योगदान कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों, पुलों, एक्सप्रेस-वे के निर्माण सहित और मेट्रो रेल जैसे विकास के कार्याें को समाजवादी सरकार तेजी से अन्जाम दे रही है। साथ ही, वह समाजवादी पेंशन जैसी योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं व परिवारों की मदद भी कर रही है। समाजवादी सरकारें लोगों की जीवन-यापन को आसान बनाने के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने पर विश्वास करती हैं। इस सन्दर्भ में उन्होंने विभिन्न योजनाओं और फैसलों का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आम जनता तथा गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को डिजिटल तकनीक से लैस करने के लिए आने वाले समय में समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सिने अभिनेत्री सुश्री विद्या बालन ने समाजवादी पेंशन योजना के ब्राण्ड एम्बेसडर बनने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से जुड़कर उन्हें बेइन्तहा खुशी और गौरव का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि आबादी का आधा हिस्सा महिलाएं हैं और यह विकास की दौड़ में पीछे रह गयी हैं। आज जरूरत इस बात की है कि उन्हें सशक्त किया जाए। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि समाजवादी पेंशन योजना महिलाओं की प्रगति में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना की धनराशि सीधे महिला लाभार्थी के बैंक खाते में जाती है, जो कि उसके सम्मान और ताकत का प्रतीक है। महिलाओं की प्रगति इसलिए भी जरूरी है कि वे पूरे परिवार को साथ लेकर आगे बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे और आगे बढ़ता रहे।
सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने समाजवादी पेंशन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह महिलाओं और बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाएगी। इसका एक जरूरी सूत्र यह भी है कि महिला सशक्तीकरण से जुड़ी योजना है। यदि इस योजना के तहत बच्चों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जाए तो पेंशन राशि 500 रुपये से बढ़कर प्रतिमाह 750 रुपये तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जो कि छात्राओं और महिलाओं को सशक्त बना रही हैं, जिनमें से निःशुल्क लैपटाॅप वितरण, कन्या विद्या धन योजना, 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस और 1090 वीमेन पावर लाइन प्रमुख हैं। राज्य सरकार ‘राज्य पोषण मिशन’ के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सुश्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना के ब्राण्ड एम्बेसडर बनने पर धन्यवाद दिया।
मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ी है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के समक्ष कई चुनौतियां हैं, जिनका समाधान सफलतापूर्वक किया जा रहा है। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए कहा कि पूरे विश्व में इतनी तेजी से इतने लम्बे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कहीं नहीं हुआ। 22 महीने के रिकाॅर्ड समय में यह एक्सप्रेस-वे लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही, उन्होंने गोमती रिवर फ्रण्ट योजना का भी जिक्र किया, जो कि तेजी से कम समय में पूरी होगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना राज्य सरकार अपने संसाधनों से चला रही है और इसकी बजट धनराशि लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए बढ़ायी गयी है। उन्होंने कहा कि पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह किये जाने का फैसला लिया गया है। यह मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।
मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री आलोक रंजन ने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच से जुड़ी हुई है। इसका दायरा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों से जोड़कर व्यापक किया गया है। उन्होंने कहा कि 45 लाख लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाकर 55 लाख किया गया, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। समाजवादी पेंशन योजना पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त योजना है। उन्होंने कहा कि यह योजना सफलतम योजनाओं में से एक है।
कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पेंशन योजना के लाभ और लाभार्थियों को दर्शाती एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री ज़रीना उस्मानी, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री मनोज सिंह सहित समाजवादी पेंशन योजना एवं कन्या विद्या धन योजना के लाभार्थीगण, 1090 वीमेन पावर लाइन की महिलाकर्मी, एसिड अटैक से पीड़ित महिलाएं, रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मानित महिलाएं, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा मीडियाकर्मी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More