नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद-224 की धारा (1) द्वारा दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए
(i) श्री जका अजिजुल हक, (ii) श्री श्रीराम कलपति राजेन्द्रन, (iii) श्री गोतम शिरीष पटेल, (iv) श्री अतुल शरचन्द्र चन्दुरकर, (v) श्रीमती रेवती प्रशांत मोहिते डेरे, (vi) श्री महेश शरदचंद्र सोनक तथा (श्री रवीन्द्र विह्ठलराव घुगे) को 21 जून, 2015 से तीन माह की अवधि के लिए बाम्बे हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है।