लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने आज पर्यटन भवन गोमती नगर के सभागार में संस्कृति विभाग, उ0प्र0 (प्रेक्षागृह ई-बुकिंग साफ्टवेयर) को लांच किया।
पर्यटन मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने बताया कि जनमानस के सुगमता एवं सरलता हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 के अधीन विभिन्न प्रेक्षागृहों/बीथिकाओं/सभागारों आदि के आरक्षण हेतु आॅनलाइन ई-बुकिंग प्रणाली की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेक्षागृह ई-बुकिंग साफ्टवेयर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से पारदर्शी रूप से विभिन्न प्रेक्षागृहों/बीथिकाओं/सभागारों आदि के आरक्षण हेतु आॅनलाइन माध्यम से आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
संस्कृति मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने बताया कि संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, जयशंकर प्रसाद सभागार तथा गुलाब बाई कक्ष की ई-बुकिंग की व्यवस्था की गयी है। उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी लखनऊ द्वारा बाल्मीकी रंगशाला, संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, रिकार्डिंग स्टूडियो तथा संगीत नाटक अकादमी परिसर लाॅन की ई-बुकिंग की व्यवस्था की गयी है। डाॅ0 तिवारी ने बताया कि भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ, बी0एम0 शाह प्रेक्षागृह, थ्रस्ट थियेटर तथा राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा प्रदर्शनी वीथिका, लाल बारादरी भवन को ई-बुकिंग द्वारा आरक्षित किया जा सकेगा।