नई दिल्ली: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन फ्रीडम 251 को खरीदने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं।
गुरुवार सुबह 6 बजे से इस 251 रुपये के स्मार्टफोन के लिए कंपनी की साइट पर बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन बुकिंग शुरू होते ही इसकी वेबसाइट क्रैश हो गई।
कीमत के आधार पर ही इस स्मार्टफोन का नाम फ्रीडम-251 रखा गया है। बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने इसे लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने के लिए इस तरह के उत्पादों को बेहतर कोशिश बताया जा रहा है। इस सिलसिले में कंपनियां आगे आ रही हैं।
इसकी स्क्रीन 4 इंच की है जो बाजार में उपलब्ध कई स्मार्टफोन को टक्कर दे रही है। इसमें 1.3 ghz क्वाडकोर का प्रोसेसर है साथ ही 1 GB रैम होने से इसके काम करने की स्पीड भी ठीक है। इस सस्ते फोन में आपको दो सिम की सुविधा भी मिल रही है। मतलब एक फोन में दो नंबर की सुविधा। इसकी इंटरनल मेमोरी 8 जीबी की है। फोटो, वीडियो, फिल्म, नोट्स वगैरह स्टोर करने की क्षमता इस रेंज के फोन में अनोखी पेशकश है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन का पीछे का कैमरा 3.2 MP क्षमता का और आगे का कैमरा यानी सेल्फी के लिए 0.3 मेगा पिक्सल है। इस फोन की बैटरी क्षमता 1450 mah है, यानी दिनभर फोन का ठीकठाक इस्तेमाल करें तो भी पूरे दिन यह चलता रहेगा। फोन के साथ एक साल की वारंटी दी जा रही है।
भारतीय बाजार में इस अनोखे स्मार्टफोन की बुकिंग 18 फरवरी से 21 फरवरी शाम 8 बजे तक की जा सकती है। कंपनी ने इस साल 30 जून तक इस स्मार्ट फोन की डिलिवरी करने का भरोसा दिलाया है। हालांकि इस फोन की बुकिंग प्रोसेस में काफी दिक्कतें आ रही हैं। शिपिंग एड्रेस डालने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
फोन बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि फिलहाल इस फोन के लिए कई जरूरी चीजों को आयात किया गया है। लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी का मकसद कई शानदार फीचर्स के साथ इस फोन को पूरी तरह भारत में ही बनाने का है। इस फोन के आने से रिलायंस के लिए चुनौती बढ़ गई है। रिलायंस ने बीते दिनों 999 रुपये में स्मार्टफोन लाने का वादा किया था। फोन चलाने के लिहाज से इसे आम आदमी के लिए काफी आसान होगा। इस फोन में केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के एप्स भी पहले से इंस्टॉल होंगे।