भारत में महिला क्रिकेट के इतिहास पर आधारित किताब ‘द फायर बर्न्स ब्लू : ए हिस्ट्री ऑफ वुमेन क्रिकेट इन इंडिया’ को 30 नवंबर को जारी की जाएगी। वेस्टलैंड प्रकाशन ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस किताब को खेल पत्रकारों करुण्य केशव और सिद्धांत पाठक ने मिलकर लिखा है।
इस किताब में महिला क्रिकेट से जुड़ीं कई दिलचस्प जानकारियां होंगी जिसमें 70 के दशक में इस खेल से पहचान बनाने वाली डायना एडुल्जी और शांता रंगास्वामी से लेकर आज के दौर की क्रिकेटरों का जिक्र होगा।