मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ही हाल ही में रिलीज ‘स्त्री’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का क्रम जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि इस वीकेंड इसके 80 करोड़ की कमाई के आंकड़े को छू लेगी। कमाई की यही रफ्तार रही तो यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।
गौरतलब है कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में कहा कि “स्त्री की कमाई में दूसरे हफ्ते 32.14% बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे साफ है कि फिल्म वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी की बदौलत टिकट खिड़की पर भीड़ जुटाने में कामयाब रही है।”
बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेहद प्रदर्शन खराब रहा। पलटन, लैला मजनू और गली गुलियां की तीन दिन की कमाई हॉलीवुड फिल्म The Nun के पहले दिन के कलेक्शन को भी पछाड़ने में नाकाम रही है।