इलाहाबाद: श्री संदीप सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र तेज सिंह ग्राम चिल्हा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी निवासी था, जो एमईएस में चैकीदार की नौकरी करता था और चैकीदारी से त्याग पत्र देकर प्रापर्टी डिलिंग का कार्य करता था और थाना धूमनगंज जनपद इलाहाबाद
क्षेत्र में 319 सी-टीपीनगर में रहता था। जिसका एक लड़की उम्र लगभग 30 वर्ष से संबंध हो गया । वह लगभग एक वर्ष तक घर नहीं गया । अभी हाल में वह अपने घर गया था जिसके पीछे-पीछे लड़की भी चली गयी तो उसके घर वालों वे विवाद हुआ । उसके उपरांत लड़की को लेकर श्री संदीप सिंह घर से चला गया।
दिनांक 10-08-2016 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत हाईवे पर ग्राम सरायबंशी में एक महिला की, थाना हण्डिया क्षेत्र में हाईवे पर श्री संदीप सिंह का शव मिला तथा थाना नैनी क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास एक स्कार्पियो बरामद हुई, जो संदीप सिंह के नाम है । पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।