लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा बी0पी0एल0 कार्डधारकों को असाध्य रोगों में दी जाने वाली आर्थिक सहायता हेतु गठित राज्य संचालन समिति की संस्तुति पर बृजेश विश्वकर्मा पुत्र श्री रमेश विश्वकर्मा, निवासी, ग्राम भातकोल, पोस्ट धौरहरा, तहसील मुहम्दाबाद गोहना, जनपद मऊ को क्रानिक रीनल फेल्योर ई0एस0आर0डी0 के इलाज के लिए 6.00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकार की गयी है।
यहा धनराशि एस0जी0पी0जी0आई0, लाखनऊ को जारी करते हुए शासन ने निर्देशित किया है कि यदि रोगी को किसी अन्य शासकीय स्रोत अथवा मा0 सांसद या मा0 विधायक निधि से कोई धनराशि उपलब्ध करवायी जाती है तो संबंधित चिकित्सालय द्वारा शासन को सूचित करते हुए स्वीकृत धनराशि में से अवशेष धनराशि वापस कर दी जाय ।