देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र बड़ोवाला में ब्रांडेड कंपनी का फर्जी लोगो लगाकर सामान बेचा जा रहा था। कंपनी की शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने स्वास्तिक इंटरप्राइजेज के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पटेलनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा ने बताया कि भूपेंद्र सिंह बिंद्रा पुत्र सरदार बलजीत सिंह निवासी-37/24 ओल्ड राजेंद्रनगर (नई दिल्ली) ने स्वास्तिक इंटरप्राइजेज बड़ोवाला के खिलाफ शिकायत की थी । आरोप था कि इंटरप्राइजेज के संचालक की ओर से ब्रांडेड कंपनी लेज का फर्जी लोगो लगाकर स्नैक्स के पैकेट बेचे जा रहे हैं। इससे कंपनी की ख्याति पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। पुलिस टीम इस शिकायत के बाद मौके पर पहुंची तो इंटरप्राइजेज के संचालक दिनेश कुमार मौजूद मिले। मौके पर स्नैक्स के पैकेट और पैकेजिंग रोल भी बरामद हुए, जिन्हें कंपनी के प्राधिकृत अधिकारी भूपेंद्र सिंह बिंद्रा की ओर से चेक किया गया तो पैकेजिंग रोल और स्नैक्स के पैकेट पर लेज कंपनी का फर्जी मार्क चिह्न लगा हुआ पाया गया।
इंटरप्राइजेज के संचालक से इस बारे में पत्र मांगा तो वह नहीं दिखा सके। लिहाजा, पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में इंटरप्राइजेज के संचालक दिनेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी 90 बेरी बाग सहारनपुर (यूपी) हाल निवासी-गणेश वाटिका आईटीबीपी रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से स्नैक्स के 7200 पैकेट और छह बड़े पैकेजिंग रोल और आठ छोटे रोल कब्जे में ले लिए।