देहरादून: रूद्रप्रयाग में राज्य अतिथि गृह के निर्माण हेतु राज्य सम्पति विभाग द्वारा भूमि का चयन कर लिया गया है। जिसकी संस्तुति जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को भेज दी गई है। व्यवस्थाधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने बताया है कि भराड़ीसैण (गैरसैंण) में विधायक आवास, आॅफीसर्स आवास तथा विधानसभा भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा चरणबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा भराडीसैण (गैरसैंण) में अवस्थापाना सुविधाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है, इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के नियन्त्रणाधीन सर्किट हाउस, अल्मोड़ा (एनेक्सी सहित), सर्किट हाउस, चम्पावत, निरीक्षण भवन, पिथौरागढ़, सर्किट हाउस, पौड़ी, निरीक्षण भवन, भराड़ीसैण, विश्राम गृह, गोपेश्वर व विश्राम गृह, उत्तरकाशी के राज्य सम्पत्ति विभाग को हस्तांरण की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान कर दी गई है।
भराड़ीसैण में मिनी सचिवालय निर्माण के लिये बापकोष को नामित किया गया है। मिनी सचिवालय बनने वाले स्थान पर 06 पशु गौशालाओं की अंयंत्र शिफ्ट किया जाना है। मिनी सचिवालय निर्माण के लिये भी डीपीआर बना ली गई है। श्री बहुगुणा ने बताया कि राज्य अतिथि गृह रूद्रप्रयाग के लिए रतोड़ा इंटर कालेज के पास भूमि चिन्हित की गई है। जिसकी संस्तृति जिलाधिकारी को भेज दी गई है।