चमोली/देहरादून: प्रदेश के मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने गैरसैंण, भराड़ीसैंण का दौरा कर विधानसभा सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। गुरूवार को मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने आगामी 02 नवम्बर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भराड़ीसैंण तथा विधानसभा सत्र हेतु चयनित पाॅलीटेक्निक भवन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण एजेन्सी को सभी व्यवस्थायें चैक चैबन्द रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने पाॅलीटेक्निक भवन के निरीक्षण के दौरान पेयजल तथा विद्युत संयोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए बताया गया कि विद्युत संयोजन कर लिया गया है तथा पेयजल लाइन जोड़ ली गयी है। पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाये रखने हेतु सिन्टेक्स की व्यवस्था की जा रही है। विधानसभा सत्र संचालन हेतु तैयार हाॅल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने केबनों को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।
वाहन पार्किंग हेतु लोनिवि को पार्किंग स्थल में गिट्टी बिछाने का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिये। सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बैरिकेडि़ंग कल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात मुख्य सचिव ने भराड़ीसैंण में विधायक आवास हेतु तैयार कक्षों का निरीक्षण किया, जिनमें सभी व्यवस्थायें दुरूस्त पायी गयी। भवन के बाहर पेन्टिग का कार्य भी दु्रत गति से चल रहा है। उन्होंने निर्माण एजेन्सी द्वारा किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष कार्य को कल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। बताया गया कि दीवारीखाल से भराड़ीसैंण तक स्ट्रीट लाइट हेतु खम्भे गाड़ दिये गये है, तथा भूमिगत लाइन बिछा ली गयी है, जिनमें विद्युत संयोजित कर ली गयी है। प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु जेनरेटरों की व्यवस्था कर दी गयी है। बताया गया कि पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु पेयजल लाइन संयोजित कर ली गयी है तथा सिन्टैक्स की व्यवस्था भी की जा रही है।
आवास व्यवस्था की समीक्षा करते हुए बताया गया कि पशुपालन परिसर मे विधायक स्टाफ हेतु ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। भोजन व्यवस्था के लिए जीएमवीएन को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने स्थानीय जनता की मांग पर सलियाणा बैण्ड मे भी आवश्यकतानुसार विद्युत पोल लगाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। भराड़ीसैंण से हैलीपैड़ तक शेष 200 मीटर मोटरमार्ग में लोनिवि को ड़ामरीकरण कार्य को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गैरसैंण शहर तथा भराड़ीसैंण में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए डस्टबिन की व्यवस्था के साथ ही प्रतिदिन सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने भराड़ीसैंण तथा गैरसैंण हैलीपैड़ को नियमित तौर पर प्रयुक्त करने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को दिवारीखाल से भरारीसैंण हैलीपैड़ तक ड़बल लाइन मोटरमार्ग का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग को चयनित चैरडाखाल में स्थानान्तरित करने हेतु यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये, ताकि शीघ्र पशुपालन प्रक्षेत्र स्थानान्तरण की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने भराडीसैंण क्षेत्र को हाउसिंग काम्पलैक्स के रूप मे विकसित करने की बात कही जिसका निर्माण यूहुड्ड़ा द्वारा किया जायेगा।