देहरादून: कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की घोषणा के तहत वार्ड न0 44 ब्रहा्रपुरी में आन्तरिक सड़कों और नालियों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।
मा मंत्री ने कार्यदायी संस्था एम.डी.डी.ए को सड़क और नाली निर्माण कार्य तुरन्त प्रारम्भ करने तथा समय-सीमा के अधीन उचित गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा मलीन बस्तियों के लोगों को उनकी भूमि पर मालिकाना हक प्रदान करने के लिए नियमावली व अधिनियम बनाया तथा उसी के अनुसार चिन्हीकरण की कर्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रीय लोगों के लिए सड़क, विद्युत, पेयजल, सीवर लाईन आदि मूलभूत सुविधाओं को बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक जनता को लाभान्वित किया है। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मूलभूत समस्याओं को निराकरण कर स्थानीय जनता को सहुलियत प्रदान की है तथा जिन क्षेत्रों में विकास कार्य किये जाने उनको तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये गये हैं। उन्होने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र का चहॅुमुखी विकास करना है वे इसके लिए निरन्तर प्रयासरत है। हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र में लगातार आबादी बढ रही है तथा नई कालोनियां निर्मित हो रही हैं, जिससे पेयजल, विद्युत व जल निकासी जैसी सुविधाओं की लगातार मांग बढ रही है, जिसके क्षेत्र में सरकार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सिमित संसाधनों होने के बावजूद भी राज्य के विकास विकास हेतु प्रयासरत् व सकंल्पबद्ध है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता एम.डी.डी.ए शैलेन्द्र रावत, सीताराम नौटियाल, वार्ड अध्यक्ष सुल्तान पठान, अमित सुरी, महबूब अंसारी सहित बडे़ पैमाने पर क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।