देहरादून 08 फरवरी 2016 माननीय वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में कैम्पा परियोजना की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को अवमुक्त की गयी धनराशि का
समय-सीमा के अन्तर्गत उचित व्यय करने के निर्देश दिये।
माननीय मंत्री ने जलाशय निर्माण, टैंक निर्माण, कन्टर टेªचिंग, चालखाल, चैकडाम, नौला निर्माण, सुअर एवं हाथी अवरोधी दीवार निर्माण, चारागाह हेतु चारा विकास तथा जल संरक्षण के उपायों, दवाग्नि से बचाव, वन क्षेत्रों में सड़क निर्माण, पौधारोपण आदि योजनाओं पर किये गये कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होेने सभी प्रभागीय वनाधिकारियों को कैम्पा परियोजना के अन्तर्गत पिछले 2 वित्तीय वर्षो में किये गये सम्पूर्ण कार्यों की विस्तृत प्रगति की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी सहित आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने हाथी बाहुल्य क्षेत्रों में कृषि विभाग के साथ समन्यवय स्थापित करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को प्रशिक्षित करके मधुमक्खी पालन करवाने के निर्देश दिये जिससे एक ओर तो हाथी फसलों से दूर रहेंगे दूसरी ओर स्थानीय लोगों की आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बंदर पकड़ने हेतु भी स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जाये तथा उनको पिंजरे की व्यवस्था की जाये तथा पकड़े गये बन्दरों को बन्दरबाड़े में छोड़ा जाय।
बैठक में अपर प्रमुख सचिव वन डाॅ रामास्वामी, प्रमुख वन संरक्षक वीना सेखरी, अपर प्रमुख वन संरक्षक गढवाल पोड़ी गम्भीर सिंह, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।