देहरादून: उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक लीग के मुख्यालय में आयेजित पूर्व सैनिक विचार मंथन संगोष्ठी में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों से उनकी समस्याओं व विभिन्न सुझावों को सुना और आवश्यक कार्यवाही किए जाने के प्रति आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पूर्व सैनिकों व अधिकारियों के बीच इंटरएक्शन के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा। हमें अपनी सैन्य परम्परा पर गर्व है। हम अपने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान के लिए पूरी गम्भीरता से काम कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों के कल्याण को अगले वर्ष के बजट में प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सीएसडी कैंटीनों में राज्य सरकार द्वारा आरोपित आबकारी शुल्क को पूर्व सैनिकों के लिए कम करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
कार्यक्रम में देहरादून के आईएसबीटी के बारे में जिक्र आने पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आईएसबीटी में जलभराव की समस्या की दूर कर दिया गया है। शौचालय व अन्य सुविधाओं में भी सुधार किया जा रहा है। राज्य में खेल मैदान विकसित किए जाने के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में खेल सुविधाएं विकसित करने में बहुत अच्छा काम किया गया है। दो इंटरनेशल व 6 नेशनल स्टेडियम तैयार किए गए हैं। हाई एल्टीट्यूड मैदान भी विकसित किए गए हैं। हमारी खेल नीति ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। इस वर्ष हमने 150 खेल मैदानों के लिए बजट आवंटित किया है। कार्यक्रम में ले.ज.(से.नि.) गम्भीर सिंह नेगी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।