देहरादून: ब्रहम्पुरी क्षेत्रान्तर्गत ए.डी.बी द्वारा सीवर लाइन बिछाने हेतु खोदी गयी सड़को तथा आन्तरिक मार्गो पर ए.डी.बी द्वारा कराये जा रहे सड़क र्निमाण कार्यों का मा0 वन एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने ए.डी.बी एवं लो.नि.वि के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।मा0 मंत्री ने कार्यदायी संस्था ए.डी.बी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण कार्य में की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि सड़क निर्माण में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाय, ताकि क्षेत्रीयवासियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा/समस्या न हो। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये जहां पर सड़कों पानी इकठ्ठा होता है वहां पर आर.एम.सी रोड बनायी जाय। उन्होने ए.डी.बी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़को पर जिस जगह सीवर लाइन के मेन हाॅल उपर उठे है उन्हे सड़क के बराबर लाया जाय जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना की सम्भावना न रहे। उन्होने निरीक्षण के दौरान लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देश दिये सड़क किनारे बनी पुरानी नालियां जो क्षतिग्रस्त है तथा वहां जलभराव की स्थिति हो रही है उनका पुनः निर्माण किया जाये तथा जहां सड़क किनारे नालिया नही हैं उसका आंगणन प्रस्तुत किया जाय, ताकि नालियों के निर्माण हेतु विधायक निधि से धनराशि दी जा सके। मा0 मंत्री द्वारा जिला योजना से स्वीकृत निर्माण कार्यों, सड़कों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।