वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरने को तैयार हैं। वह ड्वेन ब्रावो इलेवन और कीरोन पोलार्ड इलेवन के बीच खेले जाने वाले प्रदर्शनी मैच में खेलते नजर आयेंगे। वह मुकाबले एक सितम्बर को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जायेगा और इसका नाम सेलेक्टर फैन कप रखा गया है।
इस टीम का हिस्सा
ब्रायन लारा इस मैच के लिए ड्वेन ब्रावो इलेवन का हिस्सा हैं। उनके अलावा ओस टीम में लेंडल सिमंस और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी भी हैं। वहीं टीम में कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। अली खान, टियोन वेबस्टर, अमीर जांगू और अकल होसेन भी शामिल हैं।
लारा ने इससे पहले साल 2016 में यूएई में खेले गये मास्टर्स चैंपियंस लीग में खेलते नजर आये थे। उनके अलावा वह सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न की टीम के बीच अमेरिका में हुए मैच में भी उन्होंने खेला था।
पोलार्ड की टीम में ये खिलाड़ी
कीरोन पोलार्ड की टीम ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन को जगह मिली है। कीवी ऑलराउंडर जिमी निशाम भी उन्हीं की टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे। श्रीलंका के सीकुगे प्रसन्ना भी उन्हीं की टीम में हैं।
इस मैच का आयोजन कैरिबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स करवा रही है। टीम ने पिछले सीपीएल को अपने नाम किया था। नये सीजन की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी इस मैच का आयोजन करवा रही है।
इस प्रकार है टीम:
ब्रावो इलेवन: ब्रायन लारा, लेंडल सिमंस, आमिर जांगू (विकेटकीपर), टियोन वेबस्टर, ड्वेन ब्रावो (कप्तान), जेवॉन सियरल्स, यानिक करिया, सुनील नारायण, अली खान, अकील हुसैन, शीनो बेरिज, जायडेन सील्स, इसिया राजा, जेपी बैरी, डेक्सटर स्वीन
पोलार्ड इलेवन: दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), मार्क डेयल, किरोन पोलार्ड (कैप्टन), जिमी नीशम, सीकुगे प्रसन्ना, जोशुआ डी सिल्वा, खेरी पियरे, टेरेंस हिंड्स, एंडरसन फिलिप, जॉन रस जग्गेसर, जलार्नी सील, लियोनार्डो जुलियन, निकोलस एलेक्जेंडर, कोर्न ओटले, यानिक ओटले, डारोन क्रिकशैंक