देहरादून: देहरादून में बाल संप्रेक्षण गृह दोनों किशोर रात 12 से दो बजे के बीच फरार हुए। साथ के किशोरों ने चौकीदारों को तीन बजे इसकी सूचना दी। लेकिन अफसरों को इसकी भनक सुबह आठ बजे मालूम हुई। देहरादून में नेहरू कॉलोनी स्थित बाल संप्रेक्षण का ताला तोड़कर दो किशोर मध्य रात फरार हो गए। दोनों किशोरों को बीते 12 दिसंबर को सहसपुर के धामावाला इलाके से चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फरार किशोरों में एक गोरखपुर व एक बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं, साथ ही गोरखपुर व बिहार पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। उधर, निदेशक समाज कल्याण ने संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक को हटाते हुए दोनों केयर टेकर को निलंबित कर दिया है। जबकि एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने किशोरों के फरारी सूचना प्रसारित करने में लापरवाही बरतने पर बाईपास चौकी के मुंशी को निलंबित कर दिया है।
कविन्द्र पयाल
ब्यूरो चीफ उत्तराखण्ड