नई दिल्ली: युवा एवं खेल मंत्रालय के युवा मामलों के विभाग द्वारा आज ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के सफल समापन के लिए विशेष साफ-सफाई जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । एनएसएस के स्वयंसेवकों और अन्य युवाओं ने सड़कों पर निकलकर पोस्टरों और साफ-सफाई का काम कर आम लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता संदेश दिया। इस मौके पर युवा मामलों के सचिव श्री राजीव गुप्ता ने विभिन्न संस्थाओं के युवकों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों का उत्साहवर्द्धन किया।युवा मामलों के विभाग ने 16 अगस्त से 31 अगस्त तक देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के कार्यक्रम का आयोजकन किया था। इस कार्यक्रम के तहत एनएसस स्वयंसेवकों और एनवाईकेएस युवा क्लब के सदस्यों के लिए प्रत्येक दिन के अनुसार उनकी गतिविधियां तय की गई थीं। इस कार्यक्रम के तहत परिसरों, स्वास्थ्य एवं कल्याण संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों तथा सार्वजनिक प्रतिमाओं की स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण समारोह और सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्वच्छता तथा खुले में शौच मुक्त(ओडीएफ) गांव बनाने के लिए घर-घर अभियान चलाया गया।