नई दिल्ली: भारत सरकार की पहल से प्रथम ब्रिक्स फुटबॉल टूर्नामेंट अक्टूबर,2016 में गोवा में आयोजित हो रहा है। यह टूर्नामेंट ब्रिक्स के पांच देशों- ब्राजील , रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की तिथि इस तरह तय की गई है ताकि तिथि का मेल गोवा में होने वाले आठवां वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से हो सके।
टूर्नामेंट के प्रबंधन और आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों , अधिकारियों और दर्शकों के लिए उच्च मानक का टूर्नामेंट होगा।
केंद्रीय खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ब्रिक्स यू-17 फुटबाल का लोगो आज बमबोलिन स्टेडियम में जारी करेंगे।
यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को शुरु होगा और बमबोलिन स्टेडियम में प्रत्येक वैकल्पिक दिन दो मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फत्रोदा में खेला जाएगा।