कोलकाता: उत्तरी कोलकाता के गणेश टॉकीज के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा करीब 12 बजकर 30 मिनट पर गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मौत की आशंका है।
हादसे के बाद करीब 40 से 50 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। एनडीआरएफ की दो टीमें (करीब 80 लोग) और सेना बचावकार्य में जुटी हुई हैं।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इस फ्लाईओवर के नीचे करीब 150 लोग दबे हुए हैं। कोलकाता के जिस इलाके में यह दुर्घटना हुई है वह बहुत ही घनी आबादी वाला इलाका है, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य में परेशानी भी आ रही है।
विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर खेद प्रकट किया है…
My thoughts are with the families of those who lost their lives in Kolkata. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2016
Shocked & saddened by collapse of under construction flyover in Kolkata. Took stock of the situation & rescue operations.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2016
घटना के बाद मुख्य सचिव और गृहसचिव मौके पर मौजूद हैं। वहीं सीएम ममता बनर्जी अपना चुनावी दौरा छोड़कर कोलकाता पहुंच चुकी हैं और जल्द ही उनके मौके पर पहुंचने की खबर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने के दौरान बहुत तेज आवाज आई, जैसे कोई बम फटा हो। सारा इलाका धूल में भरा दिखाई दे रहा था।
सेना की 4 टुकड़ियां राहत और बचाव का काम कर रही हैं। फ्लाईओवर का जो हिस्सा ढहा है उसकी ढलाई कल रात ही की गई थी और आज यह गिर गया। ऐसे में यह घटना निर्माण में एक बड़ी कमी के रूप में देखा जा रहा है।