उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से पांच किलोमीटर दूर भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल (वैली ब्रिज) टूट गया है। इससे गंगोत्री घाटी के 45 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया।
इसके अलावा सीमा पर तैनात सेना और आइटीबीपी के जवानों को रसद पहुंचाने में भी दिक्कत आ रही है। वहीं, तीन माह में बीआरओ का वेली ब्रीज दूसरी पर टूटने से गम्भीर सवाल उठ रहे हैं। चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने तक नया पुल बनाना बीआरओ के लिए एक बड़ी चुनौती है।
इस वैली ब्रिज के टूटने से उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लाक के असी गंगा, उपला टकनौर, नाल्ड कठूड़ पट्टी के करीब 45 गांवों का सम्पर्क कटा है। इसके साथ ही यह पुल सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण भारत चीन सीमा पर नेलांग, नागा, सोनाम, जादूंग, सुमला, नीला पानी, मेंडी स्थित सेना व भारत तिब्बत सीमा पुलिस आइटीबीपी की चौकियों से भी सम्पर्क कटा। अगर वैकल्पिक पुल का निर्माण जल्दी नहीं होता है तो सेना व आइटीबीपी के चौकियों में राशन आदि का संकट हो सकता है।