देहरादून: सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 4 जनवरी 2017 को मध्यान्ह 12:00 बजे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आयोग की आदर्श आचार संहिता (डवकमस ब्वकम व िब्वदकनबज) तत्काल प्रभावी हो चुकी है। आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में विस्तृत दिशानिर्देश आयोग की वेबसाइट ूूूण्मबपण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। उत्तराखंड राज्य की सभी 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत केवल एक चरण में दिनांक 15 फरवरी, 2017 (बुधवार) को मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता समस्त मा0 मंत्रीगणों एवं दर्जा प्राप्त समस्त राज्यमंत्रियों पर भी तात्कालिक प्रभाव से लागू होगी। भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित हेतु समस्त प्रमुख सचिवों/सचिवों/मंडलायुक्तों/प्रमुख विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षो, जिला अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों और मा0 मंत्रीगणों को अवगत कराया जा चुका है। उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम निम्नवत है
ऽ अधिसूचना जारी होने की तिथि- 20 जनवरी 2017 (शुक्रवार)
ऽ नाम निर्देशन की अंतिम तिथि – 27 जनवरी 2017 (शुक्रवार)
ऽ नामनिर्देशन पत्रों की संविक्षा की तिथि – 30 जनवरी 2017 (सोमवार)
ऽ नाम वापसी की अंतिम तिथि – 01 फरवरी 2017 (बुधवार)
ऽ मतदान की तिथि- 15 फरवरी 2017 (शनिवार)
ऽ मतगणना की तिथि- 11 मार्च 2017 (शनिवार)
ऽ वह दिनांक जिससेे पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी- 15 मार्च 2017 (बुधवार)
उन्होने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 1 जनवरी, 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर दिनांक 1 अक्टूबर, 2016 (आलेख्य प्रकाशन पर) मतदाताओं का विवरण निम्न प्रकार है
सामान्य मतदाता सर्विस मतदाता कुल मतदेय स्थल
पुरुष महिला अन्य कुल पुरूष महिला कुल
3865572 3515279 149 7381000 72104 34997 107101 10854
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 10 जनवरी, 2017 को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अंतिम प्रकाशन के पश्चात मतदाताओं की संख्या में कमी/वृद्धि हो सकती है। जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार 1 अक्टूबर, 2016 के पश्चात निम्न प्रकार आवेदन प्राप्त हुए हैं
वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने के लिए फार्म 6 158694
वोटर लिस्ट से किसी नाम को हटाने के लिए फार्म 7 39882
वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार की गलती को सही करने के लिए फार्म 8 83506
एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्र्तगर्त एक बूथ से दूसरे बूथ में स्थानान्तरण
करने के लिए फार्म-8(क) 3244
उन्होने बताया कि यह भी स्पष्ट करना है कि यदि कोई नागरिक दिनांक 1 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुका है और उसका नाम अभी भी वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है, तो नाम निर्देशन के लिए नियत अंतिम दिनांक से 10 दिन पूर्व तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के जनपद देहरादून की 18-धर्मपुर, हरिद्वार की 26-बीएचईएल-रानीपुर, नैनीताल की 59-हल्द्वानी एवं जनपद उधमसिंहनगर की 66-रूद्रपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 716 मतदेय स्थलों पर टटच्।ज् भी प्रयोग में लाई जाएगी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतपत्रों पर चुनाव चिन्ह के साथ-साथ निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का फोटोग्राफ भी प्रिंट होगा। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सभी जनपदों में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित हो चुका है राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी निर्वाचन कंट्रोल स्थापित हो चुका है जिसका फोन नंबर 0135-2713757 एवं फैक्स नंबर 2713758 है सभी जनपदों में टोल फ्री नंबर 1950 भी स्थापित है।
प्रेस वार्ता में आई0जी0 दीपम सेठ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष एवं शांन्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु एक सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। तैयार किये गये प्लान के आधार पर राज्य के पुलिस बल का आंकलन किया गया है। आंकलन के पश्चात आवश्यकतानुसार अर्द्धसैनिक बल/होमगार्डस की मांग की गयी है। निरोधात्मक कार्यवाही निरन्तर प्रचलित है। स्थानान्तरण नीति के तहत सभी प्रकार के स्थानान्तरण यथासमय किये गये है। आदर्श आचार संहिता के शतप्रतिशत पालन हेतु फ्लाईंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है, जिन्हे निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। आसामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को लगातार प्रतिबन्धित किया जा रहा है। राज्य में निर्वाचन को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जायेगा।
नोट: पूर्व में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 28 जनवरी, 2017 एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2017 घोषित की गई थी। परन्तु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन्हें संशोधित कर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कि तिथि 30 जनवरी, 2017 एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 01 फरवरी, 2017 घोषित की गई है।