लखनऊ: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने कहा कि मण्डी में किसान से खरीद के समय ही 6-आर की प्रतिलिपि उसे तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कम पढ़े-लिखे गैर जानकार व्यापारियों को 6-आर काटने की जानकारी के लिए यथाशीघ्र जिला स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाये। श्रीमती स्वाती सिंह आज गोमतीनगर लखनऊ स्थित मण्डी परिषद के सभाकक्ष में प्रदेश की मण्डियों में व्यवस्था एवं कार्यों की समीक्षा कर रही थीं।
मण्डियों में चबूतरों से अनाधिकृत कब्जेदारी हटाने पर चर्चा करते हुए बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृषि विपणन, कृषि निर्यात एवं विदेश व्यापार श्रीमती स्वाती सिंह ने कहा कि मण्डी के लाइसेंस धारकों को मण्डी परिसर में स्थान उपलब्ध कराने की प्राथमिकता रखी जाये। उन्होंने कहा कि गैर लाइसेंस धारी व्यापारियों और फुटकर विक्रेताओं को मण्डी परिसर से हटाकर लाइसेंस धारी व्यापारियों के लिए परिसर में स्थान सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निदेशक मण्डी परिषद से प्रदेश की मण्डियों में आजीवन लाइसेंस धारकों (लाइफटाइम लाइसेंस होल्डर) की मण्डी में व्यापारिक क्रियाशीलता का विवरण मंगाकर प्रस्तुत करने को कहा तथा निष्क्रिय व्यापारियों के लाइसेंस नवीनीकरण को विचारार्थ रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा मण्डी में महज कब्जेदारी बनाए रखने के लिए आजीवन लाइसेंस बनवाने वालों पर अधिकारी ध्यान केन्द्रित करें और काम कर रहे लाइसेंस धारी व्यापारियों को स्थान और व्यवस्थायें उपलब्ध कराकर उनका सहयोग करें।
बैठक में श्रीमती स्वाती सिंह ने मण्डियों में 6-आर प्रतिबद्धता से काटे जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा इसके लिए एक मुहिम चलाकर प्रतिमाह व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा 6-आर किसान का अधिकार है, जानकारी के अभाव में किसान इसकी प्रतिलिपि नहीं मांगते। किसान को उसके अधिकार दिलाने और इसकी जानकारी के लिए प्रदेश की सभी मण्डियों में जगह-जगह लिखवाया जाये। निदेशक मण्डी परिषद ने सुझाव दिया कि प्रदेश की मण्डियों में ‘‘6-आर-किसान का अधिकार’’ स्लोगन जगह-जगह लिखवाया जायेगा। प्रदेश की मण्डियों में एकरूपता लाने के उद्देश्य से राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृषि विपणन ने कहा कि मण्डियों में रंग-बिरंगे साइन बोर्ड के स्थान पर बेस काला तथा प्रिन्टिग सफेद रंग से कराकर साइन बोर्ड लगाए जाने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मण्डियों में लगाए गए अनाधिकृत विज्ञापन-होर्डिंग्स इत्यादि भी हटाकर एकरूप व्यवस्था बनायी जाये।
श्रीमती सिंह ने बैठक में मण्डलवार प्रदेश की मण्डियों में आवक, 6-आर तथा 9-आर कटने की व्यवस्था, लाइसेंस धारकों के सापेक्ष दुकानों की उपलब्धता, गैर व्यापारिक अन्य सरकारी कार्यों में मण्डी स्थलों का पूर्णकालिक/सावधि उपयोग से लाइसेंस धारकों द्वारा मण्डी का उपयोग न कर पाने जैसे विषयों की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रदेश भर से आए उपनिदेशकों से कहा कि मण्डियों में यदि ऐसा खाली स्थान उपलब्ध है जहां और दुकानों का निर्माण हो सकता है तो उसका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रेषित किया जाये जिससे उस पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा जिन सम्पर्क मार्गों की मरम्मत/निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है, उन्हें लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित करने हेतु संचालक मण्डल की आगामी बैठक में प्रस्ताव पारित कराया जाये। मण्डी स्थलों में जहां-जहां इलेक्ट्राॅनिक वे-ब्रिज संचालित हैं उनकी ऊंचाई आवश्यकतानुसार बढ़ा दी जाये। उन्होंने मण्डियों में सी0सी0टी0बी0 कैमरे लगवाने तथा शुद्ध पेयजल हेतु ओवरहेड टैंक निर्मित कराकर पेयजल व्यवस्था का सुधार करने के लिए कहा। मण्डियों में कूड़ा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था कराने और साफ-सफाई रखने के लिए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने विशेष जोर दिया।