नई दिल्ली: ब्रिटिश कोलंबिया सरकार के वित्त मंत्री श्री माइकल डे जोंग ने आज पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट की। दोनों मंत्रियों ने हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग
से जुड़े विभिन्न मुद्दों की दिशा में हुई प्रगति पर विचार-विमर्श किया। कनाडा की गिनती दुनिया के पांच सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादकों में होती है और संभवत: अकेले ब्रिटिश कोलंबिया के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा प्रमाणित गैस भंडार है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने पेसिफिक नॉर्थवेस्ट एलएनजी परियोजना में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है, जो कनाडा की एक एकीकृत (अपस्ट्रीम एवं एलएनजी) परियोजना है। पेट्रोनास इस परियोजना की संचालक है। इस परियोजना को फिलहाल वैधानिक मंजूरियों का इंतजार है। श्री जोंग ने अगले वर्ष के आरंभ तक इसे त्वरित मंजूरी प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया।