हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बी.एस.एम. इण्टर काॅलेज रूड़की में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा पंजीकृत पात्र लाभार्थियों को चैक तथा टूलकिट वितरण किया। समारोह का संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण होना आवश्यक है, जिससे सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों की आकस्मिक मुत्यु होने पर सरकार द्वारा एक लाख रूपये, साधारण मृत्यु होने पर 50 हजार रूपये एवं पुत्री के विवाह के लिए 51 हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार श्रमिकों के बच्चों के लिए 8 आई.टी.आई. एवं दो पाॅलिटेक्निक काॅलेजों में कुछ सीटें आरक्षित करेगी ओर कुछ सालों में यह व्यवस्था एक इंजिनियरिंग एवं एक मेडिकल काॅलेज में भी की जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 27 श्रमिक परिवारों को सहायता राशि के चैक प्रदान किये एवं 29 श्रमिकों को साइकिल वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।