सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सीमा चौकी खेताबारकुट्टी (Khetabarkutti) से 19-02-2017 की रात्रि 1.30 बजे शस्त्रागार का ताला खोलकर 2 Beretta 9mm Carbine चोरी हो गई थीं। चोर ने चोरी करने से पहले पोस्ट का बिजली का तार काट दिया था ताकि अँधेरा हो जाए। इस संबंध में थाना दिलहटा में अभियोग (193/17 धारा 461ए 379) पंजीकृत किया गया । विवेचना में शक आरक्षी चालक चंद्रपाल के ऊपर गया तो बी0एस0एफ0 फ्रंटियर के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश एटीएस को सूचना दी।
श्री असीम अरुण, पुलिस महानिरीक्षक, एटीएस ने श्री मनीष सोनकर, पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस को यह टास्क दिया जिन्होंने संदिग्ध चंद्रपाल को ढूंढ निकाला। कुछ दिन की निगरानी से उसके बारे में पर्याप्त जानकारी जुटाई गई और 03 मार्च 2017 को तड़के उसे रोक कर पूछ-ताछ की गई तो उसके पास से दोनों सरकारी शस्त्र बरामद हो गए।
पूछताछ में आरोपी चंद्रपाल ने बताया कि उसने योजना बनाकर 30 दिन की छुट्टी ली और 18 फरवरी को रवानगी तो कर ली लेकिन दिलहटा में ही रुक गया। 19 फरवरी की रात को वह पोस्ट पर गया और उसने प्लास से बिजली का तार काट दिया जिससे अँधेरा हो गया। इसके बाद पहले से बनवाई हुई चाभी से उसने शस्त्रागार को खोला और 2 बेरेटा कारबाइन चोरी कर लीं। इसके बाद वह पास के गॉंव गया और टैक्सी किराए पर लेने के लिए ग्रामवासियों से मिला। एक टैक्सी ले कर वह रेलवे स्टेशन पहुँचा और रेल द्वारा आगरा आ गया। यहॉं उसने दोनो शस्त्र अपने घर में छिपाकर रख दिए और उन्हें बेचने के लिए अपराधियोंसे संपर्क करने लगा। इससे पहले कि वह सफल होता उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस आपरेशन में श्री मनीष् सोनकर, पुलिस उपाधीक्षक, के साथ एटीएस के निरीक्षक श्री आलोक सिंह, उ0नि0 श्री यतीन्द्र सिंह व श्री अनिरूद्व दूबे और आरक्षी श्री संजय व श्री निरभाल रहे
आगरा पुलिस से श्री ब्रजेश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरा, चौकी प्रभारी रूनकता एसआई श्री सुधीर कुमार यादव व आरक्षी श्री मुनेश शामिल थे
पुलिस महानिदेशक श्री जावीद अहमद ने टीम को पुरस्क़त करने की घोषणा की हैा
गिरफतार श्री चन्द्रपाल s/o जयपाल r/o मुरेण्डा ps सिकन्दरा , आगरा
बरामद’ दो अदद 9 एमएम Beretta (बेरेटा ) कारबाइन, 2 मैगजीन, पाउच ( बीएसएफ से चोरी)