रूड़की/देहरादून: बीएसएम कालेज में आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोजेदारों को मुबारकाबाद दी। उन्होने कहा कि रोजे के बाद रोजदारों के हाथ जब दुआओं के लिए उठते है तो परवरदीगार उनके मन की मुराद पुरी करते है।
उन्होने रोजेदारों से गुजारिश की वे अपने मुल्क की खुशहाली, कौमी एकता व आपसी भाईचारे के लिए भी दुआ करें। हम सब मिलकर अपने इस प्रदेश को खुशहाल बनाये हमारा प्रदेश सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है। हमारे यहा चार धाम के अलावा पिरान कलियर तथा नानकमत्ता आदि तीर्थ स्थल है। उन्होने आने वाली ईद की भी सभी को मुबारकबाद दी।
इस अवसर पर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक फुरकान अहमद, प्रदीप बत्रा, ममता राकेश, कांग्रेस नेत्री रेणुका रावत, पुर्व विधायक अमरीश कुमार, कांगेस नेता राजेन्द्र सिंह, मनोहर लाल सहित बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे ।