शिमला: बीएसएनएल ने सरकारी स्कूलों को अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान का तोहफा दिया है। निगम ने सरकारी स्कूलों के लिए बीबीजी
कोंबो यूएलडी प्लान तैयार किया है। प्लान के तहत स्कूल को प्रतिमाह 845 रुपये का भुगतान करना होगा। 845 रुपये में स्कूल के छात्र अनलिमिटेड इंटनेट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सालाना पैकेज पर बीएसएनएल और बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है। सालाना पैकेज के लिए संबंधित स्कूल को महज 9295 रुपये का भुगतान करना होगा।
शिक्षा विभाग का बीएसएनएल प्रबंधन से करार हुआ है, करार की अवधि पांच वर्ष निर्धारित की गई है। पांच वर्षों तक बीएसएनएल को लगातार इस प्लान की सुविधा स्कूलों में देगी होगी। साथ ही सुविधा में किसी तरह की रुकावट पर बीएसएनएल बिल में कटौती करेगा। स्कूलों को निगम हेल्प नंबर भी देगा। सुविधा में रुकावट पर इन नंबरों पर संपर्क करते ही तुरंत समस्या का समाधान होगा। शिक्षा विभाग ने निगम से प्रदेश के 2200 स्कूलों में ब्राडबैंड कनेक्शन दिए जाने का आग्रह किया था।
बीएसएनएल ने 925 स्कूलों को कनेक्शन देने के योग्य पाया है। पहले सरकारी स्कूलों को प्रतिमाह इंटरनेट सुविधा के 1500 से लेकर 2000 रुपये बिल का भुगतान करना पड़ता था। अब स्कूलों को महज 845 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान की सुविधा मिलेगी। स्कूलों 845 के साथ ही प्रतिमाह 110 रुपये मॉडम रेंट देना होगा। परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान घनश्याम चंद ने बताया कि 925 सरकारी स्कूलों में बीएसएनएल 845 रुपये प्रतिमाह प्रति स्कूल अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा। 845 रुपये में छात्र अनलिमिटेड इंटरनेट प्रयोग कर सकेंगे।