देहरादून: प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, खेल, विधि एवं न्याय विभाग मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने आज विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में अपने विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे देहरादून जिले में व्याप्त नेटवर्क तथा कनेक्टीविटी की समस्या को लेकर बी.एस.एन.एल. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जनता को सेवा का निर्बाधित रूप से लाभ देने के लिए मंत्री ने बी.एस.एन.एल. अधिकारियों को कहा कि पूरे जनपद में बी.एस.एन.एल. सेवाओं का बुरा हाल है जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र में बी.एस.एन.एल., ब्राॅडबैंड सेवा का अधिकांश उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं जिनमें युवा तथा छात्र शामिल हैं को भारी परेशानी हो रही है।
मंत्री ने कहा कि निजी लाभ के चलते लोगों द्वारा टावर के लिए अपनी जमीन या स्थान सेवा प्रदाता कम्पनी बी.एस.एन.एल. को उपलब्ध करा रहे हैं, कम्पनी एक व्यवहारिक सर्वे नही करा रही है। टावर किसी के भी मकान जमीन में लगा दिये जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दून की भौगोगिलक परिस्थितियों के अनुसार ही एस्सचेंज और टावर के स्थानों का चयन करें। मंत्री ने कहा देहरादून में कही बहुत ऊंचाई है तो कहीं एक दम निचले वे क्षेत्र हैं इसलिए भौगोलिक रूप से सर्वे कर उपयुक्त स्थानों पर टाॅवर लगाऐं ताकि अधिक से अधिक लोग सेवा का सुचारू रूप से लाभ उठा सकें। श्री अग्रवाल ने बीएसएनएल अधिकारियों से कहा कि मौसम की खराबी, स्थान परिवर्तन पर आइडिया, वोडोफोन और एयरटेल आदि प्राइवेट कम्पनी के नेटवर्क काम करते रहते हैं वहीं बीएसएनएल जैसे सरकारी उपक्रम की सेवाऐं बाधित हो जाती हैं।
उन्होंने निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों में सेवा को बेहतर बनाने के लिए दून विश्वविद्यालय से लेकर डोईवाला तक एक सर्वे करा लिया जायें तथा स्थान का चयन कर वहाॅ टाॅवर और एक्सचेंज लगाया जाय जिससे सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र दुधली तथा अन्य क्षेत्र में जनता को सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके। मंत्री ने कहा कि जगह-जगह खुदी पड़ी लाईनों को भी सुधार कर दुरूस्त किया जाये। त्यूनी व डाटकाली क्षेत्र में अधिकारी विशेष निगरानी कर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करायें। उक्त सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार से किसी भी स्तर पर किसी भी सहयोग की आवश्यकता है तो प्रदेश सरकार हर सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।