उन्नाव: थाना कोतवाली क्षेत्रान्र्तगत मोहल्ला पूरननगर निवासी बसपा कार्यकर्ता श्री आदित्य कुमार उम्र-30 वर्ष सब्जी लेने गये थे। देर रात तक वापस घर न आने पर दिनांक 08.09.15 को समय 0015 पर इनके भाई श्री हरि अवध की सूचना पर थाना कोतवाली में गुमशुदगी अंकित की गयी।
श्री आदित्य कुमार की मोटर साइकिल सब्जी मण्डी के पास मिली है। राजनीतिक रंजिश के कारण प्रधानपति पप्पू उर्फ रणवीर सिंह यादव निवासी ग्राम सपरा थाना माती जनपद उन्नाव द्वारा फोन करके बुलाकर हत्या करने की आशंका के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 916/15 धारा 364 भादंवि बनाम पप्पू यादव उपरोक्त पंजीकृत कर पप्पू यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
अपहृत श्री आदित्य कुमार का शव जनपद उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्रान्तर्गत ओरहर गांव के पास के पास मिला है। जिनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। उपरोक्त अभियोग में धारा 302 भादंवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। घटना के विरोध में लगभग 100-125 लोगों द्वारा थाना कोतवाली के सामने जाम लगाने का प्रयास किया गया। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।