लखनऊ: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुद्ध विहार एवं भिक्षु प्रशिक्षण केन्द्र मवई पड़ियाना मोहान रोड, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षुओं एवं विद्धान वक्ताओं ने समाज में एकता, अखण्डता, आपसी सौहार्द, सुख-शांति, दया, करूणा, प्रेम तथा मानवता को अक्षुण्ण रखने का आवाह्न किया।
विद्धान भिक्षुओं ने तथागत महात्मा गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर अमल करने और चारो ओर सुख-शांति, प्रेम, दया, करूणा का वातावरण सृजित करने पर बल दिया। बौद्ध विद्धानों ने पंचशील सिद्धांतों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंचशील सिद्धांतो से ही दुनिया में सुख-शांति स्थापित हो सकती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी श्री टी0 प्रसाद शाक्य ने राजेन्द्र कुमार मौर्य द्वारा लिखित महान चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर भन्तेगण सर्व श्री शीलरत्न, देव आनंद वर्धन, अशोक मित्र एवं राजेन्द्र कुमार मौर्य, सूर्य प्रकाश मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवादीन मौर्य, बनवारी लाल मौर्य एडवोकेट, भईया लाल मौर्य, सोनेश मौर्य, राम सहाय मौर्य, बीनू मौर्या एवं मालती मौर्या आदि के अतिरिक्त हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।