14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बजट 2015: सरकार ने कृषि कर्ज़ का लक्ष्य बढ़ाकर 8.5 लाख करोड़ किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए कृषि रिण का लक्ष्य बढ़ाकर 8.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. इसके अलावा उंची कृषि उत्पादकता हासिल करने के लिए सिंचाई व मृदा के स्वास्थ्य में सुधार के लिए वित्तीय समर्थन की घोषणा की है.

वित्त मंत्री अरण जेटली ने 2015-16 का आम बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘कृषि रिण हमारे मेहनती किसानों को सहारा देते हैं. ऐसे में मैंने 2015-16 में 8.5 लाख करोड़ रुपये के कृषि रिण का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है. मुझे विश्वास है कि बैंक इस लक्ष्य को पार कर लेंगे.’’

किसानों को तीन लाख रुपये तक का फसल रिण सात प्रतिशत ब्याज पर मिलता है. हालांकि, यदि किसान रिण का भुगतान समय पर करता है, तो प्रभावी ब्याज दर चार प्रतिशत रहती है. चालू वित्त वर्ष में कृषि रिण वितरण का लक्ष्य 8 लाख करोड़ रुपये है. सितंबर तक 3.7 लाख करोड़ रुपये का कृषि रिण वितरित किया गया था.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘किसानों को प्रभावी व अड़चनरहित कृषि रिण के जरिये कृषि क्षेत्र को समर्थन को मैं 2015-16 में ग्रामीण संरचना विकास कोष में 25,000 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव करता हूं.

इसके अलावा वित्त मंत्री ने दीर्घावधि के ग्रामीण रिण कोष के लिए 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की. इसके अलावा सहकारी ग्रामीण रिण पुनर्वित्त कोष के लिए 45,000 करोड़ रुपये व लघु अवधि के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्वित्त कोष के लिए 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया है.

सिंचाई को प्रोत्साहन देन व मृदा की सेहत सुधारने के लिए जेटली ने कहा कि किसानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता काफी गहरी है. हमने पहले ही कृषि उत्पादन के दो महत्वपूर्ण पहलुओं मृदा व पानी पर बड़े कदम उठाए हैं.

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मैं कृषि मंत्रालय की जैव कृषि योजना ‘परंपरा कृषि विकास योजना’ तथा प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना (पीएमजीएसवाई) को समर्थन का प्रस्ताव करता हूं. मैं सूक्ष्म सिंचाई जल संभरण कार्यक्रमाें व पीएमजीएसवाई के लिए 5,300 करोड़ रुपये का आवंटन कर रहा हूं.’’ उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई का उद्देश्य प्रत्येक किसान के खेत की सिंचाई व पानी के इस्तेमाल की दक्षता में सुधार करना है. इसके अलावा टिकाउ आधार पर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए महत्वाकांक्षी मृदा हेल्थ कार्ड जारी किया गया है.

वित्त मंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, ‘‘किसान अब स्थानीय व्यापारियाें के जाल में नहीं हैं, लेकिन उनकी उपज को अभी तक सर्वश्रेष्ठ अनुमानित मूल्य नहीं मिलता है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हम राष्ट्रीय साझा बाजार स्थापित करना चाहते हैं.’’

Related posts

4 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More