लखनऊ: प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा ‘सांझी विरासत’ मासिक सांस्कृतिक श्रृंखला के तहत आगामी 24 व 25 जुलाई को सायं 6ः30 से गोमती नगर स्थित डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क के खुला मंच (एम्फीथियेटर) स्थल पर बुन्देलखण्ड का लोक संगीत एवं सुश्री मेघना (इण्डियन आइडियल फेम) का सुगम संगीत आयोजित किया जा रहा है।
संस्कृति विभाग की सचिव एवं निदेशक श्रीमती अनीता मेश्राम ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सांझी विरासत में 24 जुलाई को बुन्देलखण्ड का राई, जवारा, चंगेलिया एवं ढ़िमरियाई लोकनृत्य झांसी के कलाकार श्री जे0के0शर्मा और उनके दल के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इसी कड़ी में झांसी की ही सुश्री मेघना सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगी, जब कि मऊरानीपुर (झांसी) के श्री रामाधीन आर्या बुन्देली लोक गायन सुनायेंगे। 25 जुलाई को झांसी के ही सुश्री बेबी इमरान लोकनृत्य लाॅगुरिया, श्री हरविन्द नीरज पारम्परिक लोकगीत तथा अक्स नाट्य कला संस्थान, झांसी, बुन्देलखण्ड की पारम्परिक आल्हा गाथा प्रस्तुत करेंगे।