लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि परिवहन निगम की लखनऊ एवं गाजियाबाद में कुछ चुनिंदा मार्गों पर 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यह बसें पायलट तौर पर चलायी जाएंगी,फिर इसे प्रदेश के अन्य जनपदों में आगे चलाया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के लोगों को बेहतरीन एवं सस्ती परिवहन सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक ए०सी०बसों के लिए 2’2 सीटिंग अरेंजमेंट बसों की स्वीकृति थी परंतु अब 3’ 2 सीटिंग अरेंजमेंट बस सेवा को नवीन अनुबंधित बस योजना के अंतर्गत अनुबंध किए जाने की योजना है। उन्होंने बताया कि 3’2 सीटिंग कैपेसिटी वाली बसों का किराया 1 रुपए 63 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा,जबकि 2 ’2 सीटिंग अरेंजमेंट बसों का किराया 1.93 पैसे प्रति किमी आता है।इससे प्रति किमी कुल 30 पैसे का अंतर आएगा और लोगों को सस्ती ए०सी० बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि साधारण एवं ए०सी० बस मिलाकर कुल 1235 बसों को लेटर आफ इंटेंट जारी किया जा चुका है,जिसमें से 770 बसों ने क्षेत्रों में संचालन प्रारंभ भी कर दिया है।