दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में जल्द ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। चिड़ियाघर घूमने आने के इच्छुक पर्यटक 15 दिन पहले तक अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
सोमवार को एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा से टिकट को रिशिड्यूल करने और रिफंड पाने की भी सुविधा मिलेगी।
बताया जाता है कि वर्तमान में चिड़ियाघर आने वाले पर्यटक सिर्फ उसी दिन शाम 5 बजे तक ही टिकट खरीद सकते हैं। शाम 5 बजे के बाद काउंटर बंद हो जाते हैं और आगे कोई बुकिंग संभव नहीं होती है। लेकिन पिछले कुछ समय में चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसलिए पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है।
चिड़ियाघर के निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि अगले कुछ महीनों के दौरान कई तरह की समस्याओं को सुलझाने की योजनाएं बनायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पेमेंट गेटवे को लेकर कुछ समस्याएं थीं। इसलिए हम चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त भुगतान गेटवे खोल रहे हैं।
बताया जाता है कि चिड़ियाघर जल्द ही टिकट के एडवांस बुकिंग के लिए एक पोर्टल शुरू करने की योजना बना रहा है ताकि पर्यटक समय से पहले अपनी यात्रा की योजना बना सकें। नई प्रणाली प्रबंधन से पर्यटकों की का पहले से अनुमान लगाने में मदद मिलेगी। यह डाटा उचित व्यवस्था करने में सहायता करेगा। गौरतलब है कि दिल्ली चिड़ियाघर ऐतिहासिक पुराना किला के पीछे 176 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है।
इसकी स्थापना 1952 में की गयी थी। दिल्ली चिड़ियाघर में कई तरह के परिवर्तन करने की योजनाएं हैं, जो चिड़ियाघर की सुंदरता को बढ़ाने, मेहमानों को बेहतर अनुभव देने के साथ-साथ नई पशुओं की प्रजातियों की व्यवस्था भी करने की योजना बनायी जा रही है।