16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आभूषण की दुकानों से आभूषण खरीदने व बनवाने के नाम पर दुकान से आभूषण चोरी करने वाले गैंग की 8 महिलाओं सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

खीरी: थाना महिला थाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर लालपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान आभूषण की दुकानों से आभूषण खरीदने व बनवाने के नाम पर दुकान से आॅख बचाकर आभूषण चोरी करने वाले गैंग की 08 महिला सदस्यों व 01 पुरूष को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1021.9 ग्राम सफेद धातु के आभूषण व 90.7 ग्राम पीली धातु के आभूषण व 08 मोबाइल तथा 15,485 रूपये व घटनाओं में प्रयुक्त ओमनी वैन बरामद हुई ।
इस संबंध में थाना महिला थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संजना पुत्री श्रीराम प्रसाद निवासी बरखेरवा थाना कोतवाली सदर लखीमपुर जनपद खीरी ।
2-श्रीमती किरन पत्नी सुरेश कश्यप निवासी रामनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
3-श्रीमती सुनीता पत्नी पंकज निवासी पिपरिया थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।
4-श्रीमती सोमवती पत्नी चेतराम निवासी बरखेरवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
5-श्रीमती बृजरानी पत्नी बाबूराम निवासी बरखेरवा थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
6-श्रीमती शान्ति पत्नी जयप्रकाश वर्मा निवासी रामनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।
7-श्रीमती सोमवती पत्नी जीतू निवासी पिपरिया थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।
8-श्रीमती प्रेमा पत्नी नरेश निवासी शिव कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी।
9-अलीहसन निवासी बेगम बाग थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।
बरामदगी
1-1021.9 ग्राम सफेद धातु के आभूषण
2-90.7 ग्राम पीली धातु के आभूषण
3-आठ मोबाइल तथा 15485 रूपये
4-घटनाओं में प्रयुक्त ओमनी वैन

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More