लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा ऐषबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट का उद्घाटन आज समारोह की मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक द्वारा किया गया। जिसमें डीजल पावर्स,आपरेटिंग एरोज़, इंजीनियरिंग लैण्ड षाकर््स,मैकेनिकल सुपर स्टार्स,सिगनल टावर्स,कामर्षियल चैलेन्जर्स,मैकेनिकल फ्यूल्स,पर्सनल स्टाॅर्मस्,टैªक्सन टाइगर्स और सिक्योरिटी हण्टर्स सहित कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही टीमों के सभी सदस्यों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया। उन्होंने फुटबाल टूर्नामेन्ट के आयोजन पर हर्श प्रकट किया तथा सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी षुभकामनाएॅं दीं। इस टूर्नामेन्ट का पहला मैच डीजल पावर्स व सिक्योरिटी हण्टर्स के मध्य खेला गया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तकनीकि) श्री मुकेष, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री गौरव गोविल, मण्डल क्रीड़ा अधिकारी व वरिश्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/कैरेज एण्ड वैगन एस.एस.कैरांे, वरिश्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय आर.के.श्रीवास्तव, वरिश्ठ ई.डी.पी.एम. श्रीमती ज्योति भास्कर कैरों, वरिश्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिश्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिश्ठ मण्डल वित्त प्र्रबन्धक अरविन्द षर्मा, वरिश्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक बी.सी.त्रिपाठी, क्रीड़ा सचिव आलोक पुरी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।