लखनऊ: प्रदेश की बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रीमती स्वाती सिंह सोमवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में प्रयागराज, आजमगढ़, मिर्जापुर व वाराणसी मण्डलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारियों एवं जिला प्रोबेशन अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। मंत्री जी ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों से उनके मण्डल में निर्मित व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कुछ मण्डलों में निर्माण की गति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। मंत्री जी ने कोविड काल में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री की कोविड से मृत्यु होने पर प्रशासन द्वारा दिए जाने वाली सहायता राशि के लाभ से उनके परिजनों को लाभान्वित कराये व यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री का परिवार सरकार द्वारा पहुंचायी जा रहे लाभ से वंचित न रहने पाये। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरित किये जाने वाले राशन का वितरण पात्रों को सही तरीके से हो रहा है या नहीं, इसका समय-समय पर मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया जाये।
मंत्री जी ने निदेशक, महिला कल्याण श्री मनोज कुमार राय के साथ उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारियों व जिला प्रोबेशन अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सर्वप्रथम बाल सेवा योजना सामान्य की प्रगति में सुधार लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम के बारे में लोगो को जागरूक करें व इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कराकर उनको योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाए। यह योजना कोविड ही बल्कि किसी भी कारण वश अपने परिवारीजनों को खोने वाले अनाथ बच्चों के लिए है। मंत्री जी ने मण्डल के सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को हिदायत दी कि अपने विभाग से सम्बंधित सभी भवनों में साफ-सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था चुस्त-दूरूस्त रखी जाए।