देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मैक्स इण्डिया द्वारा ढ़करानी गांव के एडोप्शन का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने गांव में मैक्स द्वारा ही किए जा रहे सीवरेज परियोजना का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैक्स इण्डिया ने कारपोरेट सोशियल रेस्पोंसबिलिटी के तहत ढ़करानी जैसे बड़े गांव को गोद लिया है, उससे प्रदेश में काम कर रहे अन्य कारपोरेट्स को भी प्रेरणा मिलेगी। देश तभी बदला जा सकता है जबकि ऐसे संस्थान जिनके पास संसाधन हैं समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए आगे आएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के दो जिलों को पूर्ण निर्मल बनाने का लक्ष्य रखा है। ग्राम पंचायतों, विधायकों, राज्य सरकार व प्रमुख व्यावसायिक संस्थाओं को पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए साझेदारी करनी होगी। सीएम ने ढ़करानी में सड़को के पैच वर्क, व्यक्तिगत शौचालय के काम सहित अन्य कामों के लिए स्थानीय विधायक नवप्रभात को विशेष ध्यान देने को कहा।
सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के लिए मंडुवा आदि स्थानीय पोष्टिक आहर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। हमें खुशी है कि रूद्रप्रयाग में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में संतोषजनक कमी आई है। डीएम देहरादून रविनाथ रमन द्वारा प्रत्येक 5 तारीख को नवजात शिशुओं का आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन करवाने व इस अवसर पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के कार्यक्रम को प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि इसे अन्य जिलों में भी अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को 50 हजार रूपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने की योजना प्रारम्भ की है। अभी तक 11 हजार लोग इससे लाभान्वित भी हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कारपोरेट स्वच्छ पेयजल की दिशा में भी सीएसआर के तहत काम कर सकते हैं।
स्थानीय विधायक नवप्रभात ने कहा कि मैक्स द्वारा ढ़करानी को गोद लेना एक अभिनव प्रयोग है। उन्होंने गांव को स्वच्छ रखने के लिए मैक्स के वाॅलिन्टियर्स द्वारा किए जा रहे काम की सराहना करते हुए कहा कि इसे सेल्फ सस्टेनेबल बनाने के लिए मेकेनिज्म बनाना होगा। उम्मीद है कि ढ़करानी गांव ऐसा माॅडल बनेगा जिससे अन्य ग्राम पंचायतें भी प्रेरित होंगी।
मैक्स इण्डिया फाउन्उेशन की सीईओ श्रीमती मोहिनी दलजीत सिंह ने कहा कि ढकरानी में हमारी यह पहल मैक्स इण्डिया फाउन्डेशन की एक नई यात्रा की शुरूआत है जिसके माध्यम से हम ग्रामीण समुदायों के कल्याण के लिए काम करेंगे। हम इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सम्बंधी मुद्दों पर फोकस करेंगे। अपने काम को बेहतर बनाने के लिए हम साझेदारी में विश्वास रखते हैं
इस अवसर पर मैक्स लाईफ इंशोरेन्स के सीईओं राजेश सूद, अर्चना पाण्डे, जिलाधिकारी रविनाथ रमन, स्थानीय ग्राम प्रधान अयूब हसन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जनता उपस्थित थी।