नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उत्तर पूर्व रेलवे के मऊ स्टेशन और पूर्व मध्य रेलवे के टर्मिनल स्टेशन ताड़ीघाट के बीच नई बड़ी लाइन बिछाने को मंजूरी दे दी है। इस लाइन की कुल लंबाई 51 किलोमीटर होगी। परियोजना की अनुमानित लागत 1765.92 करोड़ रुपये तथा 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि लागत के साथ पूर्णता लागत 2109.07 करोड़ रुपये होगी। यह परियोजना 12वीं तथा 13वीं योजना अवधि में अगले 6 वर्षों में पूरी होगी।
इस परियोजना से गंगा नदी के कारण अलग हुए क्षेत्र तक आरामदायक परिवहन सुविधा और बेहतर आधारभूत संरचना मिलेगी। इससे क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। परियोजना लाइन का जलग्रहण क्षेत्र यात्री आवश्यकताओं को पूरा करेगा और क्षेत्र के लोगों को देश के विभिन्न भागों में यात्रा करने में सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त यह नई लाइन वाया उत्तरपूर्व रेलवे उत्तरी तथा पूर्व मध्य रेलवे को जोड़ने वाला अतिरिक्त मार्ग प्रदान करेगी। इससे रेल परिवहन में वृद्धि होगी और क्षेत्र को अच्छी परिवहन व्यवस्था मिलेगी। नई लाइन गंगा पार करते हुए एनएच 97 के सामानांतर चलेगी और ताड़ीघाट से दिलदार नगर के बीच वर्तमान बीजी लाइन से जुड़ जाएगी। यह लाइन हावड़ा से नई दिल्ली तथा वापसी के लिए वैकल्पिक मार्ग बन जाएगी। इस लाइन के बिछने से इलाहाबाद-पटना डबल लाइन बिजलीकृत सेक्शन को संपर्क मिलेगा। इससे इलाहाबाद-पटना-मुगलसराय मार्ग पर विशेष कर मुगलसराय यार्ड का बोझ कम होगा।