देहरादून: कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम तुंतोवाला मेहूवाला माफी में राज्य योजना के अन्तर्गत मार्ग पर सड़क एवं
नालियों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया तथा इसके पश्चात मा मंत्री ने रेसकोर्स में 1 करोड़ 84 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ए.बी तथा सी ब्लाक के आन्तरिक मार्गों तथा पुलिस लाइन की नाली का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के पास सिमित संसाधान होने के बावजूद इस क्षेत्र के वित्तीय संसाधन की पूर्ति से इलाके को सुन्दर एवं व्यवस्थित करने हेतु हर सम्भव कोशिश की है। उन्होने कहा मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य लगातार विकस की ओर अग्रसर हो रहा है तथा राज्य निर्माण की मांग के दौरान प्रचलित स्थानीय लोगों के नारे झंगोरा, कोदा खाएंगे उत्तराखण्ड बनायेगें को साकार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वे जनता से सीधा संवाद स्थापित करने में विश्वास करते हैं तथा उन्हे अवगत हैं कि क्षेत्र में आबादी बढने से विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की पूरानी लाइनें छोटी पड़ने के कारण पर्याप्त विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति नही मिल पा रही है। इसके लिए उन्होने विद्युत पोल बढाकर एवं बड़ी पेयजल लाइन ढलवाने के विद्युत एवं पेयजल विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं को दूरभाष पर विद्युत एवं जलापूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये। लोगों ने मा0 मंत्री के सम्मुख क्षेत्र में विक्रम का संचालन न होने से जर्जर यातायात व्यवस्था, छोटी पेयजल लाइन होने के कारण पेयजल समस्या, सिंगल फेस विद्युत लाइन होने के कारण लाॅ वाल्टेज की समस्या, क्षेत्र में एक ही प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा कमजोर व्यवस्था तथा तुंतोवाला क्षेत्र में पुराना सिंचाई डेम जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से सीवर लाइन आकर गिरती हैं जो क्षेत्र में प्रदूषण व स्वास्थ्य समस्या बढा रहा है तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी गम्भीर अवस्था में है। मा0 मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का तत्काल निस्तारण हेतु दूरभाष पर निर्देश दिये तथा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाएं तथा क्षेत्र की अन्य सभी समस्याओं को शीघ्रता-शीघ्र दुरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।