देहरादून: राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र लाभार्थी अभी तक वंचित है उन्हे योजना से लाभाविन्त करने के लिए समाज कल्याण, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम कालोनी लक्खीबाग में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रीय विधायक/कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम में शिरकत की गयी। शिविर में 110 पात्र व्यक्तियों के पेंशन स्वीकृत की गयी जिसमें बृद्धावस्था 55, विधवा 24, विकलांग के 18, तलाकसुदा के 3 परिवारिक लाभ के 5 आवेदन पत्र मौके पर ही स्वीकृत किये गये तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 विकलांगता प्रमाण पत्र लाभार्थियों को े कार्यक्रम स्थल पर ही निर्गत किये गये।
इस अवसर पर स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में निर्बल वर्गों के लिए संचालित योजनाओं को लाभ पात्र लाभार्थियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध हो इसके लिए आज मुस्लिम बस्ती क्षेत्र में समाज कल्याण, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये किये पात्र व्यक्तियो ंके अभिलेख जांच एवं सभी प्रकार की कार्यवाही मौके पर ही पूरी कर लाभार्थियेां को जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्राप्त कराये। उन्होने कहा कि सरकार निरन्तर गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है, जिसके लिए सरकार द्वारा कई पेंशन योजनाएं संचालित की गयी हैं तथा पेंशन को भी प्रतिमाह हजार रू0 कर दिया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विनीत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर, अपर समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, तौसिर, टी.पी तिवारी, अजय भट्ट, सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
देहरादून 24 दिसम्बर 2016, धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आज टर्नर रोड लेन न0 1 में नये सोच युवा समिति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक/कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल का अभिन्दन/स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मा मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर क्षेत्रासियों का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में 15 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा है जिसमें क्षेत्रवासियों का प्यार/ स्नेह प्राप्त हुआ है वह आगे भी प्राप्त होता रहे। उन्होने कहा कि उन्होने क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नही छोड़ी है क्षेत्र का निरन्तर उन्नति एवं प्रगतिशील बनाने के लिए प्रयास किया है तथा कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिसमें क्षेत्र की सड़क, पानी तथा कैन्ट क्षेत्र में जो सबसे बड़ी जलभराव की समस्या थी उसे दूर किया है। उन्होने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जो क्षेत्र के विकास एवं उन्नति के लिए निरन्तर प्रयासरत है क्षेत्रवासियों को ऐसे ही व्यक्ति को अपना प्रतिनिघित्व देना होगा। उन्होने यह भी कहा कि उन्होने हमेशा क्षेत्रवासियों के हित के लिए कार्य किया है तथा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर एवं सुव्यवस्थित विधानसभा बनाने का प्रयास किया है तथा आगे भी करते रहेंगे, जिसके लिए जनता का स्नैह और आर्शीवाद की आवश्यकता है। उन्होने उनके द्वारा क्षेत्र में सभी वर्गों के लिए कार्य किया है, जिसमें कब्रिस्तानों की चारदीवारी तथा मन्दिर शेडो का निर्माण कार्य तथा अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। उन्होने कहा कि विकास के कार्य में किसी प्रकार की कोई राजनीति नही होनी चाहिए तथा विकास के कार्य में सभी को अपना शत् प्रतिशत् सहयोग देने की आवश्यकता है तभी क्षेत्र का विकास सम्भव है।
इस अवसर पर कैन्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने श्री अग्रवाल को एक विकास पुरूष बताते हुए कहा कि मा मंत्री/क्षेत्रीय विधायक ने अपने 15 के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर कार्य किया है तथा क्षेत्रवासियों के दुख-सुख में निरन्तर उनके साथ रहें है। उनके द्वारा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित की है जिसमें ब्रहा्रपुरी क्षेत्र में पुश्ता निर्माण तथा टर्नर रोड में पानी की निकासी के लिए योजना तैयार की है जिससे क्षेत्रीय लोगों को जलभराव की स्थिति से निजात मिल गयी है। उन्होने क्षेत्रवासियों से अपील है कि ऐसे विकासपुरूष को उनके द्वारा किये गये कार्यों को नही भुलना चाहिए तथा आगे भी विकास योजनाओं को संचालित करने के लिए मौका देना चाहिए।
इस अवसर पर सुलेमान, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार, कैन्ट बोर्ड के पार्षद तेकबहादुर, रामकिशन यादव, पार्षद सुनील कुमार, राजेश शर्मा, पूयूष गौड, रमेश कुमार मंगू, नई सोच युवा समिति के अध्यक्ष रवि कुमार, दिलशाद अली चैधरी साधूराम विजयपाल सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।