नई दिल्ली: कैबिनेट सचिव श्री प्रदीप कुमार सिन्हा ने आज यहां अरुणाचल प्रदेश में लापता हुआ पवन हंस हेलीकॉप्टर और अधिकारियों की तलाश में चल रहे अभियान की समीक्षा की। हेलाकॉप्टर 04 अगस्त को लापता हो गया था, उस समय इस हेलीकॉप्टर में चालक दल के दो सदस्य – कैप्टन एम. एस. बरार और कैप्टन राजीव होसकोटे और तीरप के उपायुक्त श्री कमलेश जोशी सवार थे। कैबिनेट सचिव ने निर्देश दिया कि लापता अधिकारियों और हेलीकॉप्टर को ढूंढने में राज्य और केन्द्र सरकार को उपलब्ध सभी तकनीकी (सैटेलाइट इमेज सहित) और मानवीय जानकारियों का उपयोग करना चाहिए। इससे पहले आज ही केन्द्रीय गृह सचिव श्री एल. सी. गोयल ने भी अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए पवन हंस हेलीकॉप्टर और उसमें सवार अधिकारियों की तलाश में शामिल राज्य और केन्द्र सरकार की एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर तलाशी अभियान की जानकारी ली।