देहरादून: निजी तौर पर उत्तराखंड पहुँचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर यूथ कडेट्स को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। वह जनपद पौड़ी की बनेलस्यूं पट्टी स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुँचे। यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने उत्तराखंड की युवा शक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के प्रति उनके जज़्बे को सराहा। यूथ फ़ाउंडेशन के कडेट्स अजीत डोभाल से मिलने के लिए काफ़ी उत्साहित दिखे।
कर्नल (रि) अजय कोठियाल द्वारा संस्थापित यूथ फ़ाउंडेशन ने जून में होने वाली गढ़वाल की सेना भर्ती के लिए गढ़वाल के विभिन्न छेत्रों में आठ निशुल्क कैम्प लगाए थे। दिसम्बर से शुरू हुए इन शिविरों में इस बार 1143 कडेट्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें से 953 ने शारीरिक दक्षता पास की, इन निशुल्क शिविरों में भर्ती हुए युवाओं को सेना से सेवानिवृत हुए उस्तादों द्वारा परीक्षित किया जाता है और सेना के तौर तरीकों से अवगत कराया गया।
यूथ फाउंडेशन सेना भर्ती रैली की शारीरिक परीक्षा पास कर चुके हर युवा के लिए, लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु, एक जुलाई से निशुल्क कैम्प लगाएगी। यह कैम्प देहरादून, कोटद्धार, श्रीनगर एवं कर्णप्रयाग में लगाए जाएंगे। इन कैम्पस में हर वह युवा शिरकत कर सकता है, जिसने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, भले ही वह युवा यूथ फाउंडेशन शारीरक कैम्प का हिस्सा नही रहा हो। लगभग दो महीने चलने वाले इस कैम्प में युवाओं के लिए प्रशिक्षण, भोजन व रहने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।
आठ साल पहले कर्नल अजय कोठियाल ने 30 युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के लिए पहला कैम्प लगाया था। आज यूथ फ़ाउंडेशन ने सेना को 8000 से ज्यादा जवान दिये हैं। यह संस्थान उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने और युवाओं को तरक्की की राह दिखाने में अहम भूमिका निभा रही है। पिछले साल, देहरादून के दौरे पर आई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी यूथ फ़ाउंडेशन व इसके संस्थापक कर्नल कोठियाल के प्रयासों की सराहना की थी।