26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कैरन्स कप महिला शतरंज चैंपियनशिप 2020 – भारत से हम्पी और हरिका आएंगी नजर

खेल समाचार

सेंट लुईस ,यूएसए (निकलेश जैन) में आगामी 6 फरबरी से पुरुष सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की तर्ज पर विश्व की दिग्गज महिला खिलाड़ियों के बीच इंटरनेशनल राउंड रॉबिन टूर्नामेंट खेला जाएगा । प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व क्लासिकल शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून , विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी और विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन रूस की लागनों काटेरयना के खेलने से प्रतियोगिता को आप काफी मजबूत कह सकते है । हालांकि इन तीनों के अलावा पूर्व विश्व चैम्पियन रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक ,भारत की विश्व नंबर 9 हरिका द्रोणावल्ली ,विश्व नंबर 5 उक्रेन की मारिया मुजयचूक , विश्व नंबर 10 जॉर्जिया की नाना दगनिडजे ,रूस की अनुभवी खिलाड़ी गुनिना वालेंटीना ,अमेरिका की इरिना कृष और करिसा यीप भी 10 खिलाड़ियों के इस राउंड रॉबिन आयोजन का हिस्सा होंगी । 6 से 17 फरबरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 9 क्लासिकल राउंड खेले जाएँगे ।

हम्पी छोड़ सकती है विश्व चैम्पियन जू वेंजून को पीछे – इस प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून 2583 रेटिंग के साथ तो भारत की कोनेरु हम्पी 2580 रेटिंग के साथ खेलने उतरेंगी ऐसे में अगर हम्पी नें पिछले कुछ समय से जारी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तो वह वेंजून को विश्व रैंकिंग में पीछे छोड़ सकती है ।

At A Glance

Dates February 6-17, 2020
Location Saint Louis Chess Club
Format 10-Player Round Robin
Prize Fund $180,000
DAY DATE TIME EVENT
Thursday 6-Feb 6:00 PM Private Opening Ceremony
Friday 7-Feb 1:00 PM Round 1
Saturday 8-Feb 1:00 PM Round 2
Sunday 9-Feb 1:00 PM Round 3
Monday 10-Feb 1:00 PM Round 4
Tuesday 11-Feb 1:00 PM Round 5
Wednesday 12-Feb Rest Day/Community Day: Scouts BSA All-Girls Chess Merit Badge Workshop
Thursday 13-Feb 1:00 PM Round 6
Friday 14-Feb 1:00 PM Round 7
Saturday 15-Feb 1:00 PM Round 8
Sunday 16-Feb 1:00 PM Round 9
Monday 17-Feb 1:00 PM Playoff
6:00 PM Private Closing Ceremony

Cairns Cup Prize Fund

PLACE PRIZE PLACE PRIZE
1st $45,000 6th $10,000
2nd $35,000 7th $9,000
3rd $25,000 8th $8,000
4th $20,000 9th $7,000
5th $15,000 10th $6,000
Total Prize Fund $180,000

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More